प्रखण्ड मुख्यालय में चार कोरोना पाजेटिव पाये जाने से दहशत

चांद से सवांददाता अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद (कैमूर )।।  प्रखण्ड मुख्यालय में कृषि विभाग में चार लोगों को कोरोना पाजेटिव पाये जाने से हडकंप मचा हुआ है। बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय को सेन्टराइज किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कृषि विभाग को सील कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच बीडीओ रवि रंजन ने सभी लोगों से सरकार के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने ने सभी चांद वासियों से अपील किया घर में रहे आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले बीडीओ ने सभी से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अपील किया। उन्होंने ग्रामीणों में जागरूकता के लिए माइक लगाकर घोषणा किया। बीडीओ कहा सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट