भिवंडी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, 140 बोतल रक्त संकलन किया गया

भिवंडी ।।  जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा भिवंडी शहर में पी आर हाई स्कूल, ब्राह्मण अली में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।  इस रक्तदान शिविर में, 29 लोगों ने अपना रक्त दान करके अपने सामाजिक कर्तव्य को पूरा किया है।  उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर का तांडव जारी है, जिसके कारण देश भर में मरीजों  की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण एनीमिया के कारण कई मरीजों की मृत्यु हुई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए, कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस के सभी नेताओं को रक्तदान शिविर का आयोजन करके अधिक से अधिक रक्त संकलन  करने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि एनीमिया के कारण कम से कम किसी भी मरीज की मृत्यु न हो सके । इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशानुसार, भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में भिवंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक रक्त संकलन  किया जा सके।  इस संदर्भ में, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों महाडा कॉलोनी में रक्तदान शिविर के माध्यम से 87 लोगों ने अपना रक्तदान किया था, 24 लोगों ने ग़ैबीर नगर स्थित ज़वेरिया स्कूल में अपना रक्त दान किया।इसी प्रकार कांग्रेसी नेता अर्शी आज़मी ने बताया कि पीआर हाई स्कूल, ब्राह्मण आली में आयोजित रक्तदान शिविर में 29 लोगों ने अपना रक्तदान किया है इस प्रकार कुल 140 बोतल रक्त संकलन किया गय है । उक्त रक्तदान शिविर के लिए भिवंडी रक्त बैंक भिवंडी की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की हैं और  रक्त संकलन किया है।  शिविर का उद्घाटन कांग्रेस की प्रदेश सचिव रानी अग्रवाल और नगरसेवक गजानंद शेट्टी ने किया।  महेश मंकामा और उनकी पूरी टीम शिविर का आयोजन में विशेष सहकार्य रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव पप्पू राका, नगरसेविका ऋषिका पप्पू राका, नगरसेवक सिराज ताहिर मोमिन, साजिद अंसारी,  गजानंद शेट्टी, कांग्रेसी नेता सोहेल खान, आबिद मंसब, अर्शी आज़मी, इब्राहीम मलबारी, एसआर चप्पा और अन्य कांग्रेसी नेता और विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट