भिवंडी क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी नकली RT-PCR जांच रिपोर्ट देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है.क्राइम ब्रांच ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नकली निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट बनाते थे.इसके साथ ही महाराष्ट्र से बाहर यात्रा करने वालों के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट देते थे.जानकारी के मुताबिक भिवंडी के गैबीनगर, पिरानी पाडा स्थित महफूज पैथालाॅजी लैब में कार्यरत इनामुलहक उर्फ ध्यानी और लैब के मैनेजमेंट का काम देखने वाला आफताब आलम मुजीबुल्ला खान तथा मोहम्मद शारीक मोहम्मद साबीर शेख मिलकर महाराष्ट्र से दूसरे राज्य, शहर तथा विदेश यात्रा करने वालों को फर्जी RT-PCR यानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट बनाकर देते थे। इसके एवज में एक रिपोर्ट के लिए 500 रुपये चार्ज करते थे.भिवंडी क्राइम ब्रांच को महफूज पैथालाॅजी लैब में इस फर्जीवाड़े के बारे में जानकारी लगी.जिसके बाद पुलिस ने एक स्टिंग आपरेशन करते हुए एक व्यक्ति को निगेटिव रिपोर्ट बनवाने के लिए लैब में भेजा है तथा इस फर्जीवाडा का रंगेहाथ खुलासा करते हुए चारो को गिरफ्तार कर लिया.इस लैैब से 589 स्लैब,430 आधार कार्ड का झोराक्स,569 आय.सी.एम.आर.

आवेदन पत्र, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कोव्हिड नेगेटिव और पॉजिटिव जांच रिपोर्ट हाथ लगी है,गिरफ्तार तीनों आरोपियों से अधिक पूछताछ करने पर इस फर्जीवाडा में लैब का मालिक भी शामिल होने की जानकारी पुलिस को लगी.पुलिस ने लैब के मालिक kमेहफूज आलम मुजीबुल्ला खान को भी गिरफ्तार कर लिया.
     
शांतिनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि के कलम 420,465,468,471,269,270,34 सहित कोव्हिड 19 उपाय योजना वर्ष 2020 नियम 11 प्रमाणे और साथी रोग प्रतिबंधित नियम 1897 के कलम 2,3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया.सभी चारों आरोपियों को भिवंडी न्यायालय में हाजिर किया.जहां पर न्यायाधीश ने इन्हें 30 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।‌
 
 पुलिस ने भिवंडी मनपा अधिकारियों से इस लैब के बारे में जानकारी मांगने पर लैब को मनपा प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से कोव्हिड संक्रमित मरीज़ों के RT-PCR जांच करने के लिए परमिशन अथवा मान्यता नहीं देनेे का सनसनी खुलासा भी हुआ है।
         
वैश्विक महामारी कोरोना में इस फर्जीवाडा का खुलासा ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, पुलिस सह आयुक्त सुरेश मेकला, मा. अपर पोलिस आयुक्त (गुन्हे) संजय येनपुरे, पुलिस उप‌ आयुक्त ( गुन्हे) लक्ष्मीकांत पाटिल व मा.महाय्यक पुलिस आयुक्त (गुन्हे शोध–1) ठाणे किसन गवली के मार्गदर्शन में भिवंडी गुन्हे शाखा युनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने देखरेख में सहायक पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जाधव, पुलिस उप निरीक्षक शरद बरकडे, सहायक पुलिस उप निरीक्षक मंसूरी, पुलिस नाइक रविंद पाटिल, पुलिस हवलदार सुधाकर चौधरी, प्रविण, मेघना कुंभार, निता पाटिल, अरुण पाटिल, जाधव, प्रमोद पाडवे, राजेंद्र सांबरे, अनिल पाटिल, मावेश घरत, रंगनाथ पाटिल वसंत गवारे आदि पुलिस कर्मचारियों ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट