पुलिस की नाक के नीचे मोनू माफिया कर रहा सरिया का अवैध धंधा

भिवंडी।। भिवंडी कोन गाँव पुलिस स्टेशन अंर्तगत राजनोली नाका के पास आमंत्रणा इमारत के पीछे मुंबई नासिक महामार्ग से सटकर सरिया  माफिया मोनू ट्रक ड्राइवरों से मिली भगत करके ट्रेलर पर लदे सरिया चुराने का गोरख धंधा पिछले चार महिनो से कर रहा है.ट्रेलर पर लदे सरिया चोरी का विडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है.वायरल हो रहे इस विडियो को एक स्थानिक पत्रकार ने रात में बनाया है जिसमें एक ट्रेलर से कुछ लोग सरिया चोरी कर रहे है।

ऐसे होता है अवैध कारोबार :
सूत्रों की माने तो सरिया माफिया मोनू का संपर्क ट्रेलर ड्राइवरों से है यह ट्रेलर ड्राइवर कंपनियों से सरिया लेकर निकालते है और कांटे में सेटिंग करके ज्यादा सरिया अपने ट्रेलर में भर लेते है फिर मुंबई, ठाणे आदि शहरों में सरिया माफिया मोनू से संपर्क कर फालतू सरिये को आमंत्रणा इमारत के पीछे अथवा उसके द्वारा तय जगह पर उतार कर वहां से आगे निकल जाते है इस गोरख धंधे में ड्राइवरों को माफिया मोनू अच्छी-खासी रकम देता है।
   
 गौरतलब है कि सरिया का यह अवैध धंधा कोन गाँव पुलिस स्टेशन के सीमा अंर्तगत काफी समय से चलता आ रहा है.जिसमें पुलिस कभी-कभी छोटी मछिलयों को पकड़कर वाह-वही भी लूटती रही है.लेकिन बड़े माफिया मोनू को आज तक पुलिस बचाती आई है.
     
सूत्रों की माने तो माफिया‌ मोनू महामार्ग के आसपास कई गोदामों में चोरी की गयी सरिया को भरकर रखता है.जो‌ ऊंचे दाम पर बेच देता है.वहीं हैरानी की बात ये है कि सरिया के इस अवैध कारोबार को रात के अंधेरे में पुलिस की सरपरिस्ति में ही अंजाम दिया जाता रहा है.सूत्रों के मुताबिक पुलिस के कुछ लोग अपनी जेब गरम करने करनेे के लिए इस किस्म के अपराधियों का पूरा साथ निभाते है.जानकारी के मुताबिक इसी महामार्ग पर अवैध सरिया का कारोबार काफी समय से सक्रिय है। जिसमें बहुत बड़े माफिया तक शामिल है.
 
 बतादें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान शहर के आपराधियों पर कहर बरकार है एक के बाद एक आॅपरेशन चलाकर पुलिस उपायुक्त अपराधियों पर नकेल कस रहे है इसके साथ ही इस वैश्विक महामारी कोरोना से नागरिकों को‌ बचाने के लिए विविध प्रकार के उपाय योजना को शुरू कर रखा है.इस संकट के घड़ी का फायदा कुछ आपराधिक किस्म के लोग उठा रहे है.क्या सरिया माफिया मोनू पर पुलिसिया कार्रवाई होगी ?.इस प्रकार का सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो के कारण जागरुक नागरिक उठा रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट