
दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज की संवेदनहीनता एक बार फिर आई सामने
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 26, 2021
- 499 views
होम आइसोलेट कोरोना मरीज की तबीयत ज्यादा खराब होने पर भी नहीं दिया बेड और ऑक्सीजन ...
परिजन मेडिकल कॉलेज से लगाते रहे गुहार, अन्ततः ऑक्सीजन की कमी के चलते अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सियाराम गुप्ता गोसाईगंज की घर पर ही हो गई मौत .....
परिजन और मेडिकल कॉलेज स्टाफ के बीच बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
गोसाईगंज, अयोध्या ।। जिले के गोसाईगंज में अशोक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सियाराम गुप्ता कोरोना से जिंदगी हार गए और उनका निधन हो गया । उनकी उम्र ४० वर्ष थी । जिन्हें अयोध्या जिले के दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा एडमिट नहीं किया गया । आखिरकार अशोक गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सियाराम गुप्ता गोसाईगंज ने घर में ही दम तोड़ दिया । अयोध्या जिले में ऑक्सीजन की कमी से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है । जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन एवं मेडिकल कॉलेज प्रशासन अयोध्या जिले के जिम्मेदार अधिकारी सब मौन हैं । फोन करने पर कंट्रोल रूम से कहा जाता है कि बेड नहीं खाली है, और आखिर में आम जनता की जिंदगी चली जाती है । जिले के जिम्मेदार अधिकारी जिला प्रशासन अस्पताल प्रशासन एवं दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन एकदम मौन है । किसी की जिंदगी जाए इससे जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है । दर्शन नगर मेडिकल कालेज के स्टाफ द्वारा मरीजों के परिजनों से की गई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
रिपोर्टर