
भिवंडी के 21 जगहों पर नाकाबंदी, 200 पुलिस कर्मियों की फौजफाटा तैनात,जिले के बाहर जाने के लिए ई - पास की सुविधा का शुभारंभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 26, 2021
- 703 views
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने से हडकंप मचा हुआ है जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार कोव्हिड नियमों का पालन करवाने के लिए नागरिकों सहित व्यवसायिक केन्द्रों पर पाबंदी लगाकर रखी हुई है.वही पर राज्य सरकार ने कोरोना वायरस का बढ़ते दुष्प्रभाव रोकने के लिए "ब्रेक द चैन"अंर्तगत विभिन्न प्रकार के कड़े नियम व प्रतिबंध लागू किया है इसके अंर्तगत ही ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय अंर्तगत परिमंडल -2 भिवंडी के विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी, चेक पोस्ट तथा सतर्क नाकाबंदी लगाई गयी है।
बतादें कि राज्य सहित शहर और ग्रामीण परिसर में कोव्हिड संक्रमित मरीज़ों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए जिले तथा शहर से बाहर प्रवास करने के व शहर में प्रवेश करने के लिए शासन ने मनाही हुकुम जारी किया है इसी के अंर्तगत भिवंडी पुलिस ने 21 जगहों पर नाकाबंदी व चेकपोस्ट बनाया है.इन निश्चित जगहों पर पुलिस अधिकारी, होमगार्डस, एस आरपीएफ स्ट्रायकिंग और भारी संख्या में पुलिस बल कुल लगभग 200 पुलिस के जवान तैनात किये गये है.इसके अलावा सभी 06 पुलिस थानों में प्रभारी अधिकारी दुय्यम अधिकारी, 550 पुलिस सिपाही,90 होम गार्डस तथा एस.आर.पी.एफ.के जवान तैनात किये गये है।
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने जिले अथवा राज्य से बाहर जाने के लिए नागरिकों के लिए ई - पास की सुविधा का शुभारंभ किया है.भिवंडी पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अति आवश्यक होने पर जैसे विवाह उत्सव, रिश्तेदारों की मृत्यु और हॉस्पिटल काम के लिए ही घर के बाहर निकले.ऐसे नागरिक https://covid19.mhpolice.in या संकेतस्थल पर ई - पास प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश व आदेश का पालन करना अनिवार्य है.बिना आवश्यक काम के घर से बाहर ना निकले.जारी नियम कानून का पालन नहीं करने तथा बिना कारण घर के बाहर घूमने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नियम कानून का पालन कर नागरिक पुलिस का सहयोग कर सकते है।
रिपोर्टर