स्मैक तस्कर से 1 लाख से अधिक की स्मैक जप्त

माचलपुर ।। संपत्ति संवंधी अपराधों पर नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना माचलपुर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति का सुराग लगा सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक्टिव होकर आरोपी को धर दबोचा है। 
           
दिनांक 27.04.2021 को थाना माचलपुर को अवैध स्मेक की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी राजगढ  अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फ़ोर्स के साथ सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया मुखविर सूचना अनुसार जैसे ही टीम राजपुरा जोड़ के पास रामगढ़ पहुचे तो मुखविर के बताए अनुसार एक व्यक्ति दिखा, रोकने पर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ कर नाम पता पूछा तो नाम हरिसिंह तंवर, उम्र 28 साल निवासी पाटड़ी थाना भोजपुर का रहना बताया आरोपी की तलाशी पर आरोपी के कबजे से अवैध मादक पदार्थ स्मेक कुल 14 ग्राम कीमती 1,40,000 रुपये विधिवत जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 117/21 धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया है। 
             
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी माचलपुर उनि जितेन्द्र अजनारे ,सउनि हुकुमसिंह काकरबाल, राजेंद्र सिंह खींची, आरक्षक 766  रविंद्र जाट 772 धर्मेन्द्र, आर.689 श्रीकांत , आर.1034.1050 दिलीप ,728  नरेंद्र झाला,   सीताराम एवं 786 अमित शर्मा का विशेष यागेदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट