स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के चेयरमेन द्वारा दिए गए 20 आक्सीजन कंसनट्रेटर

राजगढ़ ।। स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के चेयरमेन एवं दिलीप बिल्डकॉम के संचालक श्री देवेन्द्र जैन के सौजन्य से श्री ए. शाहा द्वारा 10-10 लीटर के 20 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को प्रदान किए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्राप्त आक्सीजन कंसनट्रेटर संजीवनी की तरह है। यह जरूरतमंद रोगियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

उन्होने प्राप्त उक्त सभी कंसनट्रेटर जिला चिकित्सालय को सौप दिए तथा तत्काल उपयोग में लेने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. यदु को दिए इस मौके पर श्री मार्तण्ड सिंह सोलंकी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ.आर.एस. परिहार मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट