भिवंडी के ब्रश गोदाम में भीषण आग. 3 शहर की दमकल गाडियां घटना स्थल पर तैनात

भिवंडी।। भिवंडी में आऐ दिन आग लगने की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण प्रदूषण का ‌स्तर भी बढ़ गया है.तालुका के दापोडा ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत  हरिहर कॉम्प्लेक्स स्थित एक ब्रश गोदाम में आज सुबह से ही भीषण आग लगी हुई है.इस आग तांडव पर नियंत्रण करने के लिए भिवंडी सहित कल्याण और ठाणे शहर की कई दमकल गाडियां घटना स्थल पर तैनात है.जो निरंतर गोदाम में लगी आग पर पानी की बौछारें कर रही है अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बतादें कि दापोड़ा गांव के हरीहर कॉम्प्लेक्स स्थित हरीश ब्रशेस इंडिया प्रा.लिमिटेड नामक कंपनी और गोदाम है जिसमें भारी संख्या में कलर व पेंटिंग में इस्तेमाल होने वाला ब्रश बनाया जाता था.वही पर तैयार माल को भी इसी गोदाम में इकठ्ठा कर रखा जाता रहा है.आज शुक्रवार सुबह ही अचानक गोदाम में आग लग गयी.जिसके कारण गोदाम में इकठ्ठा कर रखा गया लाखों रुपये का कच्चा माल सहित तैयार माल जलकर राख हो गया है.नारपोली पुलिस ने आग लगने की घटना को‌ रजिस्टर कर लिया है.अभी भी आग पर काबू करने की प्रकिया कार्यवंतित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट