शादी समारोह में कोव्हिड नियमों का ‌पालन नहीं करने पर 50 हजार रुपये का दंड

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वलगांव में एक विवाह समारोह में लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर के 25 से अधिक लोगों के शामिल होने के कारण ग्राम पंचायत ने लड़की  के पिता पर 50 हजार रुपए का जुमान लगाया है। ग्राम पंचायत ने जिसे लड़की के पिता जगदीश पाटील से वसूल कर लिया है.शादी समारोह में कोव्हिड नियमों के उलंघन पर कार्यवाई का यह दूसरा मामला है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ने के साथ उनकी मौत भी हो रही है जो चिंतनीय है जिसकी रोकथाम एवं प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिए लॉकडाउन ( जमावबंदी एवं संचारबंदी) किया गया है। जिसमें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं को छूट दिया गया है। इसके अलावा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मास्क का उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, धार्मिक त्यौहार एवं उत्सव आदि सरल तरीके से अपने घरों में मनाए जाने एवं विवाह समारोह में 25 से अधिक लोगों के न शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद 26 अप्रैल को वलगांव के जगदीश पाटील की लड़की के होने वाले विवाह में 25 से अधिक लोग शामिल हुए थे कोरोना के नियमों का उलंघन करने के कारण ग्राम पंचायत ने 50 हजार रुपए का जुमान लगाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट