अवैध इमारत बनाने वाले जमीन मालिक के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत कोव्हिड काल में अवैध इमारतें बनना बदस्तूर जारी है.ऐसे ही एक अवैध इमारत के निर्माण कार्य की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा प्रशासन के सहायक आयुक्त ने जमीन मालिक के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 प्रमाणे शहर पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दर्ज करवाया है।  

मिली जानकारी ‌के अनुसार मौजे कणेरी के सि.टी. सर्वे नंबर 416, घर नंबर 04, वर्फगल्ली में जमीन‌ मालिक युसुफ उमरवेग व सलीम टंगे वाला ने देखते देखते आर.सी.सी.तल अधिक तीन मंजिला अवैध इमारत बना लिया. इस अवैध इमारत की जानकारी मिलने के बाद बीट निरीक्षक दिलीप माली ने जमीन मालिक को इमारत बांधकाम शुरू करने बाबत कागज पत्र सादर करने के लिए नोटिस जारी किया था.किन्तु जमीन मालिक ने किसी प्रकार के कागज पत्र सादर नही किया.जिसे देखते हुए प्रभाग समिति क्रमांक 02 के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने शहर पुलिस स्टेशन में दोनों जमीन मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। शहर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एम आरटीपी अॅक्ट के कलम 52 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच सब इंस्पेक्टर अनिल जयसिंह पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट