पत्रकार ओ पी यादव 'नेशनल मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित ।

मुंबई । डी डी न्यूज नई दिल्ली में एडीटर के पद पर कार्यरत राजस्थान के मूल निवासी ओ पी यादव को देवभूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित एक अंतर्रांष्ट्रीय सेमीनार  में ''नेशनल मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड'' से सम्मानित किया गया । नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा भारत में अंतर्रांष्ट्रीय पर्यटन और मीडिया की भूमिका' पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में ओ पी यादव को पुरुस्कार के रूप में तिब्बत की निर्वासित संसद के डिप्टी स्पीकर आचार्य येशी फुंटोस्क , शिमला की महापौर कुषुम सदरेट , राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज , हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के मीडिया सलाहकार डॉ शशिकांत शर्मा ने शॉल प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया । ओ पी यादव को यह पुरस्कार भारत में अंतर्रांष्ट्रीय पर्यटन को मीडिया के जरिए बढ़ावा देने के लिए दिया गया है । पुरुस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी यादव ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दलाई लामा के प्रतिनिधि आचार्य येशी फुंटोस्क द्वारा सम्मान मिलना मेरे लिये गौरव की बात है । समारोह में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के निदेशक धर्मेश शर्मा , इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष प्रकाश लोहमी और शिमला प्रेस क्लब के अध्यक्ष धनन्जय शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट