
भिवंडी शहर में केवल दो जगहों पर कोव्हिड टीकाकरण केन्द्र कार्यरत।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 14, 2021
- 433 views
45 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों के लिए दूसरा डोज उपलब्ध।
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के पास कोव्हिड टीके की कमी होने से अगले सूचना तक सर्व नागरिकों के पहले डोज का टीकाकरण बंद कर दिया गया है.इसके साथ ही 13 मई से केवल 45 वर्ष के ऊपर नागरिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रन्ट लाईन वर्कस को भाग्य नगर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र मनपा स्कूल क्रमांक 75 और टावरे स्टेडियम स्थित खुदाबक्श हाल में दूसरे डोज का टीकाकरण किया जायेगा।
सभी नागरिकों को सूचित किया जा रहा कि कोव्हिड शिल टीका का दूसरा डोज लेने तथा उसका उत्कृष्ट परिणाम हेतु पहले डोज तथा दूसरे डोज में कम से कम 84 दिन ( 12 से 16 सप्ताह) का अंतर होना आवश्यक है.इस प्रकार के सूचना प्राप्त हुआ है।
मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों को आह्वान किया कि पहले डोज लेने के लिए कोई भी नागरिक टीकाकरण केन्द्र पर ना आऐ.तथा दूसरे डोज के आ रहे नागरिक मास्क लगाकर, दो व्यक्तियों में सुरक्षित दूरी बनाकर आऐ। इस प्रकार की जानकारी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।
रिपोर्टर