1 दिन की बारिश में जिला चिकित्सालय की हालत हुई खराब

राजगढ़ ।। जिला चिकित्सालय में जिले भर के कोविड  मरीजों का उपचार चल रहा है ऐसे में 1 दिन की बारिश ने तमाम असुविधाएं पैदा कर दी।

मामला है नावसुज्जित  कोविड वार्ड का जहां पर पिछले चार माह पूर्व ही साठ लाख की राशि खर्च कर कोविड वार्ड का निर्माण किया गया था पुरानी बिल्डिंग में ही इतनी बड़ी राशि खर्च कर कोविड मरीजो के इलाज के लिए वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण लागये गए थे इस एयरकंडीशनर वार्ड में लापरवाही की पोल आज हुई बारिश ने खोल कर रख दी वार्ड में छत से लगी पानी की धार के बीच कोविड मरीजो को आफत का सामना करना पड़ा ।क्या यही है स्वास्थ्य मॉडल इस मामले में प्रशासन को कोसे या सरकार को। इन समस्याओं का कौन है जिम्मेदार जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है या जिन्होंने इन जिम्मेदारों को खड़ा होने का हक दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट