
महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध राकांपा ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रांतधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2021
- 506 views
भिवंडी ।। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल,खाद की कीमतों में कि गई वृद्धि के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष भगवान टावरे के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया।
यह आंदोलन आनंद दिघे चौक स्थित स्व राजीव गांधी उडानपुल के नीचे किया गया जहां पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे जहां केंद्र सरकार का निषेध करते हुए विरोध में जोरदार नारेबाजी की गयी. इस अवसर पर भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने कहा कि देशभर की जनता के साथ किसान भी कोरोना संकटकाल से जूझ रहे है इसके बावजूद केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और खाद की कीमतों में वृद्धि कर दी है जिसके परिणामस्वरूप आम नागरिक परेशान है वहीं किसानों के लिए खेती करना भी मुश्किल हो गया है जो अन्याय कारक है.लाॅक डाउन होने के कारण आम नागरिक व किसान दोनों को आर्थिक नुकसान हुआ है उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से कीमतों में की गई वृद्धि को तुरंत वापस लेना चाहिए. आज महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार का निषेध करते हुए राकांपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तथा भिवंडी प्रांत कार्यालय पहुंच कर प्रांत अधिकारी को निवेदन दिया इस अवसर पर भगवान जयराम टावरे ,शिवाजी पाटिल,रसूल खान, आसिफ खान, शहादत अंसारी ,यूसुफ सोलापुरकर ,रेहान काजी,लक्ष्मीनारायण कोडम,बशीर पठान, कल्पेश शाह ,इर्शाद अंसारी, रमजान अंसारी, जहीरूद्दीन पटेल,मुश्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर