
प्रभाग समिति क्रमांक 04 के सहायक आयुक्त पद पर बालाराम जाधव की नियुक्ति, अवैध बांधकाम धारकों में मचा हड़कंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2021
- 642 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 04 के प्रभारी सहायक आयुक्त सुनिल झलके छुट्टी पर चले जाने के कारण यह पद काफी दिनों से रिक्त पड़ा हुआ था. कार्यालय लावारिस होने के कारण यहाँ पर भूमाफियों ने तांडव मचाकर रखा हुआ था.इसी परिसर के विभिन्न जगहों पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतें मुँह फाड कर खड़ी होना शुरू हो गयी थी.जिस पर अंकुश लगाने के लिए मनपा आयुक्त के आदेशानुसार उपायुक्त मुख्यालय ने आज बालाराम जाधव की नियुक्ति की है।
बतादें कि नव नियुक्ति प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव इसके पूर्व कर मूल्यांकन विभाग के कार्यालय अधिक्षक के रुप में कार्यरत थे.इसके पूर्व प्रभाग समिति क्रमांक 01,02,03,04,05 के प्रभारी सहायक आयुक्त के पद का कार्यभार संभाल चुके है.अपने कार्यकाल में इन्होंने कई अवैध इमारतों पर तोड़क कार्रवाई किया है.जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त ने प्रभाग समिति क्रमांक 04 में दररोज शुरू अवैध इमारतों की शिकायतो का निपटारा करने तथा अंकुश लगाने के लिए इनकी नियुक्ति की है इनके नियुक्ति की खबर से अवैध बांधकाम धारकों में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्टर