भिनार स्थित आदिवासी बस्तियों में पानी की किल्लत होगी समाप्त, लघु नल योजना की मंजूरी

भिवंडी।  भिवंडी तालुका में भीषण गर्मी के कारण तालाब व कुंड पूरी तरह से पानी विहीन होने के कारण आदिवासी बस्तियों में पानी की घोर समस्या पैदा हो गयी है. जिसे देखते हुए भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदिवासी प्रकल्प समिति सदस्य महादेव घाटाल ने एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प शहापूर के कार्यालय में निवेदन पत्र देकर मांग किया था कि आदिवासी बस्तियों में लघु नल योजना की शुरुआत की जाये.जिसे मंजूरी मिल गयी है. इस योजना का शुभारंभ बुधवार को किया गया.इसके साथ ही भिनार ग्राम पंचायत के अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा‌ तालुकाध्यक्ष निलेश गुरव, ओबीसी मोर्चा भाजपा तालुकाध्यक्ष तथा भिवंडी पंचायत समिति उपसभापति गुरुनाथ जाधव , सरपंच भरत घाटाल, पंचायत समिति सदस्य सचिन भोईर, विलास भोईर, बालाराम भोईर, सोनू भोईर, शिवराम भोईर आदि मान्यवर उपस्थित थे.
   
 इसी प्रकार कुुल 10 ग्रामपंचायत में विंविध प्रकार के सिमेंट कांक्रीटीकरण रास्ते,मंगल कार्यालय,लघुनल पानी आपूर्ति योजना आदि विकास कार्य मंजूर कियागया है.उक्त प्रकार की‌ प्रतिक्रिया भाजपा आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा आदिवासी प्रकल्प स्तरीय आढावा समिति सदस्य महादेव घाटाल ने दी व्यक्त की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट