रेल परियोजना के ठेकेदार की घोर लापरवाही उजागर.नागरिकों की सुरक्षा किया जा रहा है अनदेखा

भिवंडी।। भिवंडी-वसई रेलवे लाइन का विस्तृतकरण किया जा रहा है क्योंकि इस रेल्वे लाइन भारी संख्या में माल ढुलाई की जाती रही है.एक लाइन होने के कारण कई समस्या बनी हुई थी.नई रेल्वे लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण कर मिट्टी भरने का काम शुरू है.किन्तु इस काम में स्थानिकों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है कि संबंधित ठेकेदार उनकी सुरक्षा के लिए कोई ध्यान नहीं दिया है.जिसके कारण बरसात में पानी भर सकता है।

 बतादें कि भिवंडी के वडघर गांव में रेलवे परियोजना पर काम शुरू है,ठेकेदार द्वारा मिट्टी भरने के लिए वडघर श्मशान भूमि के पास सड़क के किनारे से खुदाई की जा रही है.लेकिन वहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए न तो गड्ढे की भराई की गई और न ही वहां सुरक्षा का कोई उपाय किया गया है.पिछले हफ्ते हुई बारिश में गड्ढा पूरी तरह से पानी से भर गया था.जिसके कारण गड्ढा तालाब में तब्दील हो गया.और उस गड्ढे के आसपास नागरिकों का घर है,उनके बच्चे गड्ढे के पास खेलने के लिए आते है और पानी भरे गड्ढे में पत्थर फेंकते है.जिससे वहां खेलने के लिए जाने वाले मासूम बच्चों के गड्ढे में गिरने से इंकार नहीं किया जा सकता है.नागरिकों का कहना है कि यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? 

इसी मार्ग पर खारबांव,भिवंडी रोड रेलवे एवं वडघर के श्मशान भूमि के पास छोटे -बड़े पुल का काम अधूरा पड़ा है.यह कार्य अधूरा होने के बावजूद इस मार्ग पर मिट्टी भरने का काम करने वाले ठेकेदार ने वडघर में बड़े पैमाने पर मिट्टी भरना शुरू किया है.ठेकेदार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई ध्यान न देने के कारण बारिश के दौरान निचला इलाका होने के कारण उनके घरों में पानी भरने का खतरा भी बना हुआ है.नागरिकों ने उक्त संदर्भ में शिकायत भिवंडी के प्रांत अधिकारी डॉ.मोहन नलदकर एवं तहसीलदार अधिक पाटिल से की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट