
शिक्षिका पत्नी को प्रताड़ित करना पड़ा महंगा.पति सहित ससुर व ननंद के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2021
- 377 views
भिवंडी।। भिवंडी के गोपाल नगर अभुदया बैंक के पास स्थित शिवम को.आॅप. हो.सोसाइटी के तल मंजिला पर रहने वाले काले परिवार को बहू को प्रताड़ित करना महंगा पड़ गया है. शिक्षिका बहू ने पति सहित ससुर व ननंद के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने पति, ससुर व ननंद पर भादंवि के कलम 498(A),504,323,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नगर कल्याण रोड़ निवासी श्रृती राहुल काले (35) अपने पति राहुल दत्तात्रय काले,ससुर दत्तात्रय दामोदर काले और ननंद कुमारी वर्षा दत्तात्रय काले के साथ रहती है और स्कूल में अध्यापिका ( शिक्षिका) के रूप में कार्यरत है.अगस्त 2007 से 15 मार्च 2021 के दरमियान श्रृति के साथ उसके पति,ससुर व ननंद ने मिलकर प्रताड़ित किया तथा मारपीट की गयी.यही नहीं श्रृति के माता, पिता से दरम्यान 20 हजार रुपये घर खर्च के लिए मांग किया जाता रहा.जिसे नहीं लाने पर उसको शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता था। जिससे तंग आकर श्रृति काले ने पति, ससुर व ननंद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे है।
रिपोर्टर