वलगांव में बिजली की शार्टसर्किट से आग लगने के कारण घर जलकर ख़ाक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2021
- 309 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के वलगांव में शुक्रवार की सुबह बिजली की शार्टसर्किट से लगी आग में एक महले का घर जल गया.कबेलू का घर होने के कारण आग लगते ही एक महले का पूरा घर जलकर ख़ाक हो गया है.इस आगजनी में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई है। बतादें कि श्याम भोईर ,जनार्दन भोईर ,निराबाई भोईर एवं कैलास भोईर का एक महले का सामूहिक मकान था, जिसमें शुक्रवार की सुबह लगभग 9.30 बजे बिजली की शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई थी। आग लगते ही अग्निशमन दल को इसकी सूचना दे दी गई थी, लेकिन आग बड़ी तेजी से पूरे घर में फ़ैल गई। आग लगने के कारण एसी के कंप्रेशर में गैस का विस्फोट होने के कारण मकान की छत में आग लग गई और पूरा घर जलने लगा।सरपंच राम भोईर,पुलिस पाटील गिरिधर पाटील सहित गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पूरे घर में फैलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.अग्निशमन दल के जवानों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत करके जब तक आग पर काबू पाया, तब तक पूरा घर जलकर ख़ाक हो गया था। नारपोली पुलिस ने आग लगने का मामला दर्ज कर लिया है। तलाठी सुधाकर कामठी द्वारा आग के कारण हुए नुकसान का पंचनामा कर लिया गया है।
रिपोर्टर