भिवंडी शहर में 1243 जर्जर इमारतें, जर्जर इमारतों पर बरसात पूर्व हो कार्रवाई --- ओमप्रकाश दिवटे, अतिरिक्त आयुक्त भिवंडी मनपा

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने मानसून के पहले एक आपातकालीन बैठक बुलाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1243 जर्जर इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया है.इसके साथ ही मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सभी प्रभाग अधिकारियों, बीट निरीक्षक, शहर विकास प्रमुख तथा कानूनी सलाहकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में जिलानी बिल्डिंग जैसे हादसे की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए । बतादें कि पिछले वर्ष बरसात के पूर्व ही पटेल कंपाउंड स्थित जिलानी बिल्डिंग गिरने के कारण बड़ी जनहानि हुई थी.यही नहीं प्रत्येक वर्ष शहर में विभिन्न क्षेत्रों में इमारत गिरने की घटनाएं घटित हुई है.आगे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सकें इसके लिए सभी सहायक आयुक्तों को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

भिवंडी मनपा प्रशासन ने आज एक आपातकालीन बैठक बुलाकर जर्जर इमारतों पर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया है.इसके साथ अतिरिक्त आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अब किसी प्रकार की जीवित हानि अथवा वित्त नहीं होनी चाहिए. इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
 मानसून आने के पहले अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपायुक्त अतिक्रमण व मुख्यालय दीपक झिंजाड, शहर विकास प्रमुख साकिब खर्बे, पाँचों प्रभाग समिति के सभी सहायक आयुक्त, विधि अधिकारी तथा बीट निरीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे। 
शहर में 1243 जर्जर इमारतें :
मानसून के पहले बैठक में मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ने शहर में कुल 1343 इमारतों को जर्जर घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो इमारत 30 वर्ष पूर्व बनी है.उन इमारतों को जर्जर घोषित किया जा रहा है. जर्जर‌ इमारतें में भी वर्गीकरण किया गया है.जो सी -१ में ५४१ जर्जर इमारतें हैं. इसी तरह सी -२ में ४४६,सी -२ बी में २३२ तथा सी -2 में २४ इमारतों का समावेश है।
   
मनपा के अतिरिक्त आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को‌‌ निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर इमारतों में रहने वाले लोगों को रजिस्टर पोस्ट द्वारा नोटिस देकर उन्हें तत्काल इमारत खाली करने के लिए अवगत करवाया जाये.इसके साथ ही ऐसे इमारतें के मुख्य द्वार पर नोटिस चिपकाने, इमारत में कलर से धोकादायक लिखने, इमारत में रहने वाले लोगों का पंचनामा करने और जर्जर इमारतों की यादी समाचारपत्रों में प्रकाशित करना तथा पालिका के संकेतस्थल पर प्रसिद्ध करना अति आवश्यक है और संबंधित पुलिस थानों में ऐसे जर्जर इमारतों की जानकारी उपलब्ध करवाऐ तथा उन जर्जर इमारतों के बिजली कनेक्शन तथा पानी की सप्लाई भी खंडित कर दिया जाये. इमारतों को मनुष्य विहीन कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू करें.मनपा अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि जिन इमारतें की‌ मरम्मत किया जा सकें उन इमारतों को मरम्मत करने के लिए परमीशन भी दिया जाये.कुछ दिनों में बारिश शुरू होने वाली है इस बरसात में किसी प्रकार की जनहानि व वित्त हानि नहीं होनी चाहिए.वही पर नागरिकों को अतिरिक्त आयुक्त ने आह्वान करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन का नागरिक भी सहयोग करें जिससे आगे आने वाले खतरे को टाला जा सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट