
कार्रवाई जीरो ? एक साल के भीतर भिवंडी में बन गयी 500 से ज्यादा अवैध इमारतें, भारी भष्ट्राचार की आशंका
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 02, 2021
- 470 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में अवैध इमारतों का बनना बदस्तूर जारी है.भूमाफिया व मनपा अधिकारियों के सांठगांठ से मनपा मुख्यालय के पास ही आधा दर्जन से ज्यादा अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है.आश्चर्य की बात है मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया व अतिक्रमण विभाग प्रमुख साकिब खर्बे के कार्यालयों की खिड़कियों से इन गगनचुम्बी निर्माणाधीन इमारतें दिखाई देती है.यही नहीं एक साल के भीतर यानी अगले बरसात से इस बरसात तक विभिन्न प्रभाग समितियों के कार्यक्षेत्रो में लगभग 500 से ज्यादा अवैध इमारतें बनकर तैयार हो गयी,कुछ इमारतें आज भी निर्माणाधीन है.किन्तु ताज्जुब की बात है एक साल के भीतर बनी अवैध इमारतों पर कार्रवाई के नाम पर जीरो है.यही नहीं बहुत से अवैध इमारतों पर कार्रवाई नहीं करने के बदले मोटी रकम ले देकर भष्ट्राचार होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है.एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मात्र कुछ वर्षों के भीतर ही शहर में लगभग 1700 अवैध इमारतें बनकर तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही लगभग 150 से ज्यादा इमारतें जो मनपा प्रशासन ने परमीशन जारी किया था उसके निर्माण में भी भष्ट्र इंजिनियरों से सांठगांठ कर बिल्डर उसके क्षेत्रफल में बदलाव कर गगनचुम्बी इमारतें बनाकर खड़ी कर दिये है।
रिपोर्टर