खोणी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी 06 माह से वेतन से वंचित, वेतन नहीं तो होगा आन्दोलन - मनसे

भिवंडी।।  भिवंडी तालुका के खोणी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों को पिछले 06 से वेतन नहीं दिया गया.जिसके कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है। बतादें कि यही सफाई कर्मचारी वैश्विक महामारी कोरोना के दरमियान दिनोंरात मेहनत कर ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की है.इसके बावजूद इन्हें वेतन से वंचित रखा गया.इस गंभीर समस्या को देखते हुए महानगरपालिका कर्मचारी सेना मनसे के शहराध्यक्ष संतोष सालवी ने पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी डॉ.प्रदीप घोरपडे को समक्ष निवेदन पत्र देकर 06 माह से रुका वेतन देने की मांग किया है. इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर तय समय पर सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया गया तो आगामी 07 जून से काम बंद आंदोलन किया जायेगा.

 बतादें कि भिवंडी शहर से सटे हुए खोणी ग्रामपंचायत है इस ग्रामपंचायत की जनसंख्या लगभग 80 हजार है ग्रामपंचायत में प्रतिदिन कचरा व साफसफाई करने के लिए 36 सफाई कर्मचारी तथा पानी आपूर्ति विभाग में 4 व कार्यालयीन लिपिक के रूप में 9 कुल 49 कर्मचारी कार्यरत है.खोणी ग्रामपंचायत के कर्मचारी पूर्व 20 से 25 वर्षों से प्रामाणिक रूप से काम कर रहे है.पूर्व वर्ष से कोरोना संकटकाल में भी अपने जीवन को धोखे में डालकर अपना गांव स्वच्छ व निरोगी रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करते आ रहे है.परंतु खोणी ग्रामपंचायत प्रशासन कामगारों से मनमुताबिक काम करवा रही रही है परन्तु ग्रामपंचायत ने पूर्व 6 महीने से कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नही किया है । ग्रामपंचायत प्रशासन केवल तारीख पे तारीख दे रही है परंतु समय से उनको वेतन का भुगतान नही कर रही है जो निंदनीय है.बतादें कि  दिसंबर 2020 से मई 2021तक  कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है यही नहीं इनके पीछे इनका परिवार पर भुखमरी का संकट आ गया है. इस संकट काल में इनको वेतन से वंचित रखा गया है अगर तय समय पर वेतन नहीं दिया गया तो आगे काम बंद आंदोलन किया जायेगा इस प्रकार की चेतावनी मनसे के महानगरपालिका कर्मचारी संघटना के शहराध्यक्ष संतोष सालवी ने‌ दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट