
1243 जर्जर इमारतों के पानी व बिजली कनेक्शन कटवाने में राजकरण ?
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 05, 2021
- 697 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन मानसून आने के पहले ही जर्जर इमारतों को मनुष्य विहीन करवाते हुए बिजली और पानी कनेक्शन खंडित करवा रही है.इस कार्रवाई में प्रभाग स्तर पर बड़ा भष्ट्राचार होने से इनकार नहीं किया जा सकता.बतादें कि पिछले वर्ष 21 सितम्बर 2020 को पटेल कंपाउंड स्थित तीन मंजिला जिलानी बिल्डिंग का आधा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा था.जिसके मलबे में दबकर 39 लोगों की मृत्यु और 25 लोग घायल हुए थे.पिछले वर्ष हुए हादसे के कारण इस वर्ष किसी आपत्तिजनक घटना को रोकने और नागरिकों की जान माल सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बरसात के पहले ही मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने सभी प्रभारी प्रभाग अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में 30 वर्ष पूर्व बनाई गयी इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने के लिए इमारत मालिकों को नोटिस भेजने के लिए आदेश जारी किया है.वही पर तय सीमा के तहत इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट जमा नहीं होने पर इमारत खाली करवाकर पानी व बिजली कनेक्शन खंडित करने के लिए भी आदेश दिया है।
रिपोर्टर