भिवंडी महानगर पालिका के भविष्य निवार्ह निधि विभाग में कार्यरत क्लर्क निलंबित

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के भविष्य निवार्ह निधि विभाग में कार्यरत क्लर्क व प्रभारी कार्यालयीन अधिक्षक विवेक मालशे सरकारी काम में लापरवाही बरतने के आरोप में उपायुक्त ने निलंबित कर दिया है.जिसके कारण मनपा अधिकारियों सहित कर्मचारियों में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार क्लर्क विवेक मालशे भविष्य निधि विभाग में कार्यरत थे.तीन महीने से सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सुनिश्चित प्रगति योजना के तहत लाभ दने के लिए चतुर्थ श्रेणी के 283 सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से केवल 13 मामले ही प्रस्तुत किया था.जिसको कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर लाभ नहीं मिलने के कारण दर दर भटकना पड़ रहा था.इसके साथ ही विवेक मालशे अपने विभाग में कार्यरत कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने में भी असफल रहें है.जिसके फलस्वरूप मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने तीव्र नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त दीपक झिंजाड को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया था.उपायुक्त दीपक झिंजाड ने क्लर्क विवेक मालशे को निलंबित कर दिया है.इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क प्रमुख मिलिंद पलसुले ने दी है.इसके साथ ही इस निलंबन के बाद मनपा कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट