तीन दिन से दलित बस्ती की बिजली गुल, संविदा कर्मी लाइनमैन ने बिना पैसों के विद्युत लाइन जोड़ने से किया इंनकार

अमरगंज, अयोध्या ।। तहसील मिल्कीपुर के अमानीगंज विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भीखी का पूरा की दलित बस्ती तीन दिन से अंधेरे में डूबी हुई है और ग्रामीण शिकायत दर्ज कराते कराते के थक चुके हैं । दो तारीख को आई आंधी पानी के साथ तीन तारीख से इस गांव के लोगों ने बिजली का दर्शन नहीं किया है । चिपचिपी गर्मी के बीच रात के नौ बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर खड़े नजर आए । जब पत्रकारों ने उनसे इस इस बारे में जानकारी करनी चाही तो ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लाइनमैन मोहम्मद जुनैद जो संविदा पर काम करता है उससे बिजली जोड़ने के लिए कहा गया तो उसने पैसों की मांग की । यही नहीं मोहम्मद जुनेद द्वारा पैसों की  मांग का ऑडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है । पैसा न देने के कारण दलित बस्ती की लाइन नहीं जोड़ी जा सकी है । ट्रांसफार्मर से फ्यूज उड़ने की मामूली से फाल्ट को ठीक करने के लिए पांच सौ से एक हज़ार रुपए की मांग की जाती है । भीखी का पूरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया उपरोक्त लाइनमैन का ऑडियो पहले ही वायरल हो चुका है और वह इतना मनबढ है कि विभागीय अधिकारियों का कहना भी नहीं मानता है ।

इस संबंध में जब अमानीगंज के अवर अभियंता संतोष कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है और जांच कराकर दोषी संविदा कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही गांव की दलित बस्ती का ट्रांसफार्मर और उसका फ्यूज ठीक करा दिया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट