दहेज लोभियों का शिकार हुई एक और बेटी,प्रताड़ना से तंग आकर प्रिया ने लगाई फांसी, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर : धनियांमऊ निवासी सुनील कुमार मिश्रा की बहन प्रिया की शादी डगहर कोतवाली के कटरा जिला मिर्जापुर में सत्यकाम तिवारी के साथ 7 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार प्रिया को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, मायके वालों द्वारा कई बार हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पति सत्यकाम, ससुर सच्चिदानंद तिवारी, सास शीला तिवारी तथा ननद पूजा व शिल्पी तिवारी द्वारा आए दिन प्रिया को प्रताड़ना से जूझना पड़ता था। अंततः 3 जून को प्रताड़ना से पीड़ित प्रिया नें फांसी लगाकर जान दे दी।


इस बारे में मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी के बाद से ही प्रिया से दहेज की मांग की जाती थी जिसके बारे में वह अपने मायके के लोगों को सूचित करती थी। प्रिया की मौत की सूचना मिलने के बाद जब उसका भाई सुनील वहां पहुंचा तो उसने पाया कि मृतका प्रिया के गले पर फांसी का कोई निशान मौजूद नही था जिसके कारण उसने यह आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या नही की वरन चारों लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है तथा इसे वह फांसी बता रहे हैं। मृतका सात माह की गर्भवती थी तथा परिजनों के अनुसार काफी हिम्मती थी जो फांसी लगाने जैसी कायरतापूर्ण हरकत नही कर सकती है। पुलिस ने मिली शिकायत के अनुरूप मामला दर्ज कर मृतका के पति सत्यकाम तिवारी ससुर सच्चिदानंद तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट