विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प- माझे झाड माझी जबाबदारी

मुंबई।। भांडुप पश्चिम मे केशव नगर, गाढव नाका, डकलाईन, सर्वोदय नगर, गावदेवी, खिडीपाडा और राम नगर इन सभी बस्तियों मे पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाये गये। लेकिन इनकी सबसे बडी विशेषता है। कि हर महीने मे हर एक वृक्ष का हिसाब किताब सेल्फी के साथ देना होगा।

नगर सेवा प्रमुख दत्ता रुपन्नर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ६ बस्तियों मे कुल ४२वृक्ष लगाये गये। इन वृक्षों को संभालने की जिम्मेदारी 30 स्वंयसेवक के साथ साथ ६ दुर्गा और ४बाल के ऊपर है। दत्ता रुपन्नर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज वृक्ष लगाए साथ ही संकल्प लिया कि माझे झाड माझी जबाबदारी ।। लगातार बदलते पर्यावरण के कारण आज हमारी धरती गर्म हो रही है लगातार ग्लोबल वार्मिंग के चलते कही तूफान कहि बाढ़ तो कहि सूखा पड़ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण आज बढ़ता औद्योगिकरण के कारण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लगातार जंगल काटे जा रहे हैं और बढ़ती जनसंख्या के कारण शहरीकरण हो रहा है वातारवरण में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और जिसकी वजह से लगातार हमारी पृथ्वी गर्म हो रही है बर्फ पिगल रही है अगर ऐसे ही चलता रहा तो इस धरती पर मनुष्य के लिए काफी बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा इसको रोकने के लिए आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि बड़ी संख्या में पेड़ लगाए ताकि लोगो को स्वच्छ आक्सीजन मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट