
अल्पवयीन युवती का अपहरण।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 17, 2018
- 643 views
भिवंडी शहर ।भोईवाड़ा स्टेशन अंतर्गत दीवान शाह दर्गाहरोड क्षेत्र में रहने वाली अल्पवयीन युवती को अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है ।उक्त घटना के बाद क्षेत्र के अभिभावकों में भय का वातावरण व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अफीया अनवर अंसारी ( १४ ) नामक अल्पवयीन को अज्ञात व्यक्ति ने किसी प्रकार की लालच दिखाकर उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है। उक्त अपहृत युवती के परिजनों ने चारों ओर बहुत तलाश किया परंंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसलिए युवती की मां नसरीन बानो अंसारी ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. वी. एम. खिलारे कर रहे हैं।
रिपोर्टर