प्रधानमंत्री, अचानक मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे

वाराणसी । प्रधानमंत्री सोमवार रात काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अचर्ना के बाद अचानक मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंच गये। 10 मिनट तक स्टेशन के प्लेटफार्म पर टहले, वहां हुए और हो रहे कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री की यह औचक विजिट प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों से जोड़कर देखी जा रही है। संभावना है कि मंडुवाडीह स्टेशन से ही प्रवासी मेहमानों को खास ट्रेनों से कुंभ दर्शन के लिए प्रयाग रवाना किया जायेगा। उस दौरान भी पीएम मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के मंडुवाडीह स्टेशन जाने का प्रोग्राम शाम सात बजे के आसपास तय हुआ। इसके बाद स्टेशन और आसपास सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई। प्रधानमंत्री रात 9.50 बजे मुख्य प्रवेश द्वार से मंडुवाडीह स्टेशन पर पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद थे। वह प्लेटफार्म से दाहिने तरफ चहलकदमी करते हुए आरओबी पर गये। वहां से स्टेशन को निहारा और एस्केलेटर से होते हुए बाहर आये। यहां से वह 10 बजे निकल गये। 
अगले साल 21 से 23 जनवरी तक बनारस में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होना है। इसमें आने वाले मेहमानों को 24 जनवरी को इलाहाबाद जाना है, जहां वे कुंभ दर्शन करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट