भिवंडी पुलिस ने मोटरसाइकिल तथा मोबाइल चोरी करने वाले सात युवको को दबोचा 02 नाबालिग का समावेश, साढ़े पांच लाख रुपये का माल बरामद

भिवंडी।। पुलिस उपायुक्त परिमंडल - 02 भिवंडी के विभिन्न पुलिस थाना परिसीमा अंर्तगत मोबाइल छिनौती तथा दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त किशन गावित तथा प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों ने इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम छोड़ रखी हुई है।

शांतिनगर पुलिस थाना में गिरफ्तार दो संदिग्ध युवको के पास से 2 लाख 31 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त:
शांतिनगर पुलिस थाना के पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल व अंमलदार को खुफिया जानकारी  मिली थी कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल तथा मोबाइल चोरी करने वाले युवक सक्रिय है.इनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दो संदिग्ध युवकों को पकड़ उनके पास से चोरी की 06 मोटरसाइकिल, 01 इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल तथा 01 मोबाइल कुल 2 लाख 31 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है.इसके साथ ही पडघा पुलिस थाना में दर्ज एक मामला सहित शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज 07 मामले कुल 08 मामले का खुलासा
करते हुए निपटारा किया गया.गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश है.शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शितल राउत के मार्गदर्शन में आगे की जांच पुलिस टीम कर रही है।

भोईवाडा पुलिस ने 02 मोटरसाइकिल किया जब्त:
भिवंडी क्राइम युनिट के पुलिस उप निरीक्षक बरकडे,पुलिस हवलदार अनिल पाटिल, पुलिस सिपाही घरत तथा‌ भोईवाडा पुलिस के पुलिस हवलदार आतकरी, पुलिस नाइक पाटिल को गुप्त सूचना मिली थी.जिसके बाद एक संदिग्ध नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 हजार रुपये कीमत के दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.वही पर दाखल दो अन्य मामले का भी खुलासा हुआ है।

शहर पुलिस थाना अंर्तगत 02 आरोपी गिरफ्तार. 2 लाख 24 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त :
भिवंडी शहर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे को गुप्त जानकारी मिली थी कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो संदिग्ध युवक घूम रहे है.इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे) अजय कांबले के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक  किणी,पुलिस हवलदार खाडे,तडवी,पुलिस नाइक राणे,गवा,पुलिस सिपाही पवार,कोली,भोसले,नंदिवाले,वझरे,हरणे,गावीत और ठाकरे की टीम ने पूर्व में दर्ज मोबाइल चोरी के एक मामले में समदनगर,‌हंतू शेठ की खोली में रहने वाले अख्तर हुसैन गुलाम मुतुर्जा तथा रामेश्वर मंदिर के पीछे,मंगल बाजार स्लैब के करीब स्थित चुन्नु सेठ की बिल्डिंग में रहने वाले मोहम्मद याकुब इसाक अली शाह उर्फ याकुब मामा को गिरफ्तार कर चोरी के 06 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल कुल 92 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन सहित व 07 हजार रुपये नकद बरामद किया है.इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों ने इसके पूर्व एक ऑटो रिक्शा चोरी करने की बात कबूल किया.जिसके कारण इसी पुलिस थाना में दर्ज गुनाह क्रमांक 132/2021 भादंवि के कलम 369 में चोरी की गयी 50 हजार रुपये कीमत की ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास कुल 01 लाख 49 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। 

इसी तरह गोविन्द नगर शांतिनगर निवासी संजय शाम सोलंकी (20) को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपये कीमत की होंडा कंपनी के अव्हेएटर मोटरसाइकिल बरामद हुई है.वही पर एक अन्य 30 हजार रुपये की फैशन मोटरसाइकिल बरामद हुई है.वही पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज 25 हजार रुपये कीमत की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.शहर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 24 हजार रुपये का माल जब्त किया है।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कुल सात आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है.जिसमें दो नाबालिग युवको का भी समावेश है. इनके पास से 11 मोटरसाइकिल, 01 ऑटो रिक्शा, 07 मोबाइल तथा 01 इलेक्ट्रॉनिक मोटरसाइकिल कुल 5 लाख 45 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बेरोजगारी फैलने के कारण चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट