महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता पति ने अपने जीजा के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 14, 2021
- 475 views
माचलपुर ।। जिले में पारिवारिक विवाद एवं अन्य कारणों से दिनोंदिन हत्या की घटनाएं प्रकाश में आ रही है वही पुलिस टीम भी लगातार प्रयास करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास कर लगातार सफलता अर्जित कर रही है। ऐसा ही महिला की हत्या से जुड़ा एक मामला थाना माचलपुर क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक महिला को गला घोट कर मार दिया गया था, वहीं पुलिस की टीम ने मात्र 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी भागने की फिराक में था परंतु पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दिनांक 7.6.2021 को थाना माचलपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अरनिया में एक महिला की मृत्यु की सूचना थाना माचलपुर पर प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले की पतारसी के प्रयास करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये साथ ही जिले से फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके के लिये रवाना किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंतर सिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माचलपुर के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित कर टीम को मामले की तह तक पहुचनें के लिये शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया घटना स्थल पहुंचने पर मृतिका सावित्री बाई पति बालचंद दांगी उम्र 32 साल निवासी अरनिया के परिजनों से जानकारी लेना प्रारंभ किया गया। वहीं घटना स्थल का निरीक्षण कर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया दया
चुंकि मामला महिला की मृत्यु से जुड़ा था तो जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशों पर मर्ग जांच गंभीरता से करते हुए मृतिका के परिजनों के कथन लिए एवं पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई मर्ग जांच में मृतिका के पति बालचंद दांगी व उसके जीजा विजय सिंह दांगी द्वारा मृतिका की गला घोंटकर हत्या करना पाया गया जिस पर मृतिका के पति बालचंद दांगी जीजा विजय सिंह दांगी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/21 धारा 302, 34 भादवी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मृतिका के पति बालचंद का मेमो लिया गया जिसमें उसने बताया कि मेरी पत्नी को तीन लड़कियां हैं उसको लड़का नहीं है मेरी पत्नी मुझे जमीन बेचने नहीं देती है इसी बात को लेकर उसका एवं उसकी पत्नी का आएदिन विवाद होते रहता था विवाद बढ़ने पर मैंने अपने जीजा विजय सिंह दांगी के साथ मिलकर अपने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठुसकर गला घोटकर हत्या कर दी, आरोपियों ने हत्या जैसे गंभीर अपराध को करना स्वीकार किया।
आरोपी के बताए अनुसार टीम ने देर न करते हुए मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी को हमराह लेकर घटना के वक्त मुंह में ठूसा गया कपड़ा एवं घटना के समय पहने हुए मृतिका के कपड़ो को जप्त किया गया उपरोक्त कत्ल की गुत्थी को जल्द से जल्द सुलझाने में थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र खींची, आरक्षक 766 रविंद्र जाट, आरक्षक 728 नरेंद्र झाला , आरक्षक 723 श्यामसुंदर पाटीदार, आर 330 नीरज रघुवंशी, आरक्षक चालक सीताराम एवं महिला आरक्षक सीमा व सैनिक 247 अमरलाल की विशेष भूमिका रही है।
रिपोर्टर