मत पेटिका में कम मत पत्र मिलने पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने काटा हंगामा

पति जिला पंचायत सदस्य तो पत्नी चुनी गई ग्राम पंचायत सदस्य ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। पंचायत उपचुनाव के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य की मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर संपन्न हुई।

ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्धा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा मतदान किए जाने के सापेक्ष मत पेटिकाओं में कम मतपत्र निकलने पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा।

 हालांकि निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा आपत्ति कर्ताओं की आपत्ति एक सिरे से खारिज करते हुए विजई उम्मीदवारों को जीत के प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए गए। जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी की पत्नी आरती ग्राम सदस्य चुनी गई।

हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर ग्रंट क्षेत्र पंचायत पूर्वी का परिणाम घोषित घोषित किया गया जहां मतगणना में पवन कुमार यादव 670 मत पाकर 359 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए। वही पर रनर प्रत्याशी तेज बहादुर को मिले 311 मत ही प्राप्त हुए।    

अमानीगंज विकासखंड की बकौली  क्षेत्र पंचायत से लीलावती को 412 मत प्राप्त हुए। अरुण कुमारी दूसरे स्थान पर रही उन्हें 381 मत प्राप्त हुए जबकि तीसरी महिला प्रत्याशी दयावती को 122 मत मिले। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेन्धा के वार्ड संख्या 10 में मतपत्र लेखा में उल्लिखित 122 मतपत्र के सापेक्ष मात्र 117 मतपत्र ही मत पेटिका में पाए गए। इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में भी 100 मतदाताओं ने  मतदान किया था जिसके सापेक्ष मत पेटिका में मात्र 81 मत ही निकले। मतगणना के दौरान मत पेटिकाओं में मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान के सापेक्ष कम मत पत्र मिलने पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने हंगामा काटा और खूब जमकर शो शराबा किया। मामले की जानकारी पाकर तेंधा गांव के ही निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य बब्लू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मतगणना में कब मिले मतपत्रों की लिखित प्रति निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर से प्राप्त की तथा समूचे घटनाक्रम से सांसद अयोध्या को अवगत कराते हुए कार्यवाही की गुहार की। हालांकि प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने के बावजूद भी निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा मतगणना के दौरान उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत सदस्य पद के जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट