भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 24,158

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है.जिसके कारण शहर के सभी दुकानदारों को कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए सुबह 07 बजे से शाम 04 बजें तक खुली रखने के लिए जिला अधिकारी ठाणे ने आदेश दिया है।

◾भिवंडी शहर 
14 जून 2021
नयें संक्रमित  ---  007
कुल मरीज़ ---10,551
ठीक हुए  -       10,030
आज डिस्चार्ज --- 005
आज मृत्यु --          01
कुल मृत्यु  ----       460
उपचार.   -----        061
**********************
◾भिवंडी ग्रामीण
14 जून 2021
नये संक्रमित मरीज़ --- 61
कुल मरीज़ -- 13,607
ठीक हुए   --- 12,993
आज डिस्चार्ज --- 230
आज मृत्यु  --- 04
( अनगांव -02 व कोनगांव -02)
कुल मृत्यु  ---- 385
उपचार.    ----- 0229
आज कहां कहा कितने मरीज मिलें
पडघा कार्यक्षेत्र - 01
दिवाअंजूर कार्यक्षेत्र - 00
खारबांव कार्यक्षेत्र - 02
कोन कार्यक्षेत्र (पेडिंग) - 51
वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र - अप्राप्त
दाभाड कार्यक्षेत्र - 01
अनगांव कार्यक्षेत्र - 05
चिबीपाडा कार्यक्षेत्र - 01
***********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 068 नये मामले सामने आऐ.05 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही आज 235 मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 24,158 है.वही पर कुल 23,023 मरीज़ रिकवर हुए.सक्रिय मामले 290 है.कोरोना वायरस से अब तक 845 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट