पवन पाण्डेय बने अमानीगंज विकासखण्ड के प्रधान संघ के अध्यक्ष

अमानीगंज, अयोध्या ।। अखिल भारतीय प्रधान संघ की अमानीगंज इकाई का चुनाव आज विकासखण्ड मुख्यालय अमानीगंज स्थित सभागार में संपन्न हुआ । गहमागहमी के माहौल में ५५ सदस्यों द्वारा पवन पाण्डेय प्रधान जयराजपुर के पक्ष में समर्थन दिखाई पड़ा वहीं दूसरे पक्ष में दर्जन भर से कम लोगों की मौजूदगी रही । जिसके बाद प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने दोनों प्रत्याशियों से तीन चक्र की वार्ता की । अप्रत्याशित रूप से कुछ देर के लिए मीडिया कर्मियों को सभागार से बाहर जाने के लिए कहा गया । जिसके बाद एक दो बार माहौल में सरगर्मी भी दिखाई पड़ी । दूसरे पक्ष के लोग चुनाव प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाने की जिद करते देखे गए । इसके बाद देवगांव से प्रधान प्रतिनिधि शंभू सिंह व चमरूपुर के प्रधान प्रतिनिधि राकेश प्रताप सिंह ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से सर्व सम्मति का रास्ता चुना गया । दूसरे प्रत्याशी को जिला कार्यकारिणी में समायोजन कराने के बाद अमानीगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष पद पर पवन पाण्डेय के नाम की घोषणा की गई ।

आज सुबह १० बजे से ही ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानों का पहुंचना शुरू हो गया । कुल ७३ ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों में से ६४ लोग या उनके प्रतिनिधि विकासखण्ड मुख्यालय पर मौजूद रहे । जिसके बाद लगभग दो बजे सर्वसम्मति से जयराजपुर के प्रधान पवन पाण्डेय को प्रधान संघ का अध्यक्ष घोषित किया गया । जिला अध्यक्ष राजेश सिंह व जिला संरक्षक रामचेत यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में पवन पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । उनके नाम का प्रस्ताव अजय सिंह, संतोष मिश्रा व राजित राम के द्वारा किया गया, जिसका समर्थन मनीष श्रीवास्तव, रानू सिंह, राम लहु यादव, मोहम्मद अंसार व शंभू सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में प्रधानों ने किया । जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि ब्लाक अध्यक्ष अपनी कमेटी का गठन एक सप्ताह में सुनिश्चित करें इस अवसर पर राकेश प्रताप सिंह को अमानीगंज प्रधान संघ का संरक्षक चुना गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट