कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 16, 2021
- 375 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायतनगर कोतवाली क्षेत्र के परसवां पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गए । आनन-फानन में ग्रामीणों ने सीएचसी मिल्कीपुर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमपती शुक्ला (70 ) का स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिनका इलाज कराकर उनके परिजन राजकुमार शुक्ला 40 व देवेंद्र शुक्ला 28 बाइक से घर ले जा रहे थे जैसे ही मिल्कीपुर अमानीगंज मार्ग से परसवां की तरफ घूमे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए । कोतवाली प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है मौके पर पुलिस गई हुई है ।
रिपोर्टर