
क्या प्रभारी सहायक आयुक्त के सांठगांठ से बन रही है अवैध इमारतें ? चंदा छाप बिल्डर प्रभाग समिति एक में बना रहे है लगभग 70 अवैध इमारतें।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2021
- 554 views
भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत विभिन्न क्षेत्रों में भूमाफिया व चंदा छाप बिल्डर दर्जनों की संख्या में अवैध इमारतों का निर्माण कार्य करवा रहे है.यही नहीं चंदा इकट्ठा कर बनें बिल्डर अब डीपी रोड़ सहित कुंआ पर भी कब्जा कर बहुमंजिला इमारतें मात्र कुछ महिनो में बनाकर तैयार कर देने का गोरखधंधा शुरू किया है.आनन व फानन में बनाई गयी अवैध इमारतें 10 से 15 वर्षों में जर्जर हो जाती है.जिसके कारण बिल्डर को फायदा पहुँचाने के लिए प्रभाग अधिकारियों को एक बार फिर खेल खेलने के लिए मौका मिल जाता है.ऐसे इमारतों में रहने वाले रहीवासी बिल्डर और मनपा अधिकारियों की सांठगांठ के कारण ठगी का शिकार होना पड़ रहा है.इसी प्रभाग समिति में क्लर्क से बनें प्रभारी सहायक आयुक्त दिलीप खाने सब जानते हुए क्यों मूकदर्शक बनें हुए है.इस प्रकार का आरोप जर्जर इमारतों के कारण बेघर हुए रहिवासियों ने लगाया है।
रिपोर्टर