भिवंडी के एकात्मता के राजा का पुलिस आयुक्त ने किया दर्शन ।

भिवंडी‌ शहर। 

भिवंडी के एकात्मता केे राजा के रूप में गौरव स्थापित करने वाले धामणकर नाका मित्र मंडल में विराजमान भगवान श्री गणेश जी का दर्शन करने के लिए ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर  उपस्थित हुए । गणेशोत्सव व मोहर्रम यह दोनों  हिंदू मुस्लिम बंधुओं के धार्मिक  दो पवित्र त्यौहार के अवसर पर शहर में  कानून सुव्यवस्था व बंदोबस्त का निरीक्षण  करने के लिए पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर  भिवंडी में आए थे ।


जो  धामणकर नाका मित्र मंडल में गणेशोत्सव को भेट देकर यहां के मंडल के माध्यम से सुरक्षा व स्वच्छता  बाबत संतोषजनक समाधान व्यक्त किया ।इसी प्रकार मंडल द्वारा चित्रकला , पथनाट्य , गणेश दर्शन स्पर्धा की प्रशंसा करते हुए मंडल के कार्य को शुभेच्छा देते हुए संपूर्ण भिवंडी वासियों को‌ गणेशोत्सव व मोहर्रम इन दोनों त्यौहार को बड़े आनंद व  उत्साह के साथ मनाए परंतु शांतता एकात्मता  भावना का आदर करते हुए मनाने के लिए आवाहन किया।


उक्त अवसर पर  मंडल के अध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने विवेक फणसालकर का मंडल की  ओर से सम्मानित किया । उक्त अवसर पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल , पुलिस अधिकारी व मंडल के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट