
टैंकर डिवाइडर से टकराया, बडी घटना होने से बची
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2021
- 402 views
भिवंडी।। भिवंडी में लगातार हो रही बारिश के कारण नदीनाका पुलिस चेक पोस्ट के सामने बने रोड़ डिवाइडर से एक टैकर रात में टकराने के कारण घंटो ट्रैफिक जाम रहा.मिली जानकारी के अनुसार शेलार की तरफ से टैकर आ रहा था.किन्तु झम झम हो रही बरसात के कारण ड्राइवर को नदीनाका उडान पुल के पास बने रोड़ डिवाइडर दिखाई नहीं पड़ा.जिसके कारण टैकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया है. इस सड़क दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.किन्तु घंटो तक सड़क जाम रहा.ट्रैफिक पुलिस व निजामपुरा पुलिस के सहायता से ट्रैफिक की समस्या से प्रवासियों की निजात दिलाई गयी है।
रिपोर्टर