केमिकल से भरा टैंकर का बीच सड़क पर हुआ गैस रिसाव

भिवंडी।। भिवंडी - पडघा रोड़ पर जा रहे एक केमिकल से भरा टैकर का रिसाव होने के कारण चविद्रा परिसर में हड़कंप मच गया.टैकर के हाइड्रोक्लोरिक एसिड केमिकल गैस रिसाव बढ़ने से ड्राइवर ने सड़क के किनारे चविद्रा परस्पर में टैकर को खड़ी कर दिया।‌ टैकर से बराबर हाइड्रोक्लोरिक एसिड केमिकल गैस रिसाव होने के कारण स्थानिकों ने इसकी सूचना भिवंडी मनपा सहित अग्निशमन विभाग को दी.जिसकी जानकारी मिलने के बाद भिवंडी मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 01 के बीट निरीक्षक विराज भोईर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे.इसी दरमियान अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी भी बहुत चुकी थी. बीट निरीक्षक विराज भोईर ने क्रेन के सहायता से टैकर को पोगांव‌ के खाली पड़ी सुनसान जगह पर ले गये.ड्राइवर ने केमिकल कंपनी को‌ रिसाव होने की सुचना पहले दे चुका जिसके कारण समय पर पहुँचे कंपनी के कर्मचारियों ने हाइड्रोक्लोरिक एसिड केमिकल गैस रिसाव बंद करने की प्रकिया शुरू किया है.न्युज लिखने तक स्थानीय पुलिस थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट