दांगी ने किया पदभार ग्रहण
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 20, 2021
- 461 views
तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजनानुसार नवीन प्राचार्य श्री मुकेश जी दांगी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम रखा गया | कार्यक्रम में श्री राजेंद्र जी परमार (प्रांतीय प्रशिक्षण प्रमुख),श्री चंद्रकांत जी त्रिपाठी (प्रादेशिक सह सचिव),श्री राजेश जी तिवारी (विभाग समन्वयक विभाग राजगढ़) ,श्री रतन सिंह जी मालवीय (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सारंगपुर) ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया |अतिथि परिचय श्री रतन सिंह जी मालवीय ने व स्वागत वरिष्ठ आचार्य श्री एलम सिंह चंदेल,श्री पवन यादव ने किया | कार्यक्रम का आभार व्यवस्थापक श्री महेंद्र जी यादव ने माना | इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री पीतांबर दास जी सकवाया,कोषाध्यक्ष श्री नारायणदास जी भट्टर,श्री गजेन्द्र जी पाटीदार व आचार्य परिवार उपस्थित रहे |
रिपोर्टर