व्यापारी व नागरिक कचरा फेकने के लिए ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल करें --- महापौर प्रतिभा विलास पाटिल

भिवंडी।।  भिवंडी शहर में दुकानों से प्रतिदिन भारी मात्रा में कचरा निकलता है जो सुबह तक सड़कों पर बिखरा रहता है.इसकी कई शिकायतें मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल को मिली थी.जिसके कारण उन्होंने दुकानों से निकले कचरे को सड़कों से मुक्त करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली को प्रत्येक प्रभाग समितियों की मुख्य सड़कों पर सुबह तीन चक्कर व रात में तीन चक्कर लगाने के लिए निर्देश दिया है। जिसका उद्घाटन भी आज महापौर ने किया है.इसके साथ ही नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि दुकानदार अपने दुकान का कचरा इसी ट्रैक्टर ट्राली डालें जिसके कारण भिवंडी कचरा मुक्त शहर बन सकें। इस उद्घाहोगी। के अवसर पर उपमहापौर इमरान मोहम्मद अली खान, आरोग्य विभाग उपायुक्त दीपक झिंजाड, आरोग्य विभाग सहाय्यक आयुक्त प्रीती गाडे, आरोग्य विभाग प्रमुख हेमंत गुलवी, प्रभाग समिति 5 के प्रभाग अधिकारी गिरीश घोष्टेकर , जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले और सभी आरोग्य निरीक्षक,अन्य आरोग्य कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

बतादें कि इस अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने कहा कि यह ट्रैक्टर ट्राली प्रत्येक प्रभाग समिति के मुख्य सड़कों पर चक्कर लगाऐगी. इसमें कचरा डालकर नागरिक मनपा का सहयोग करें जिससे जगह जगह पर रखा कचरा कुंडी से भिवंडी मुक्त होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट