कोन गांव पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार. 95 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर में दो पहिया वाहन चोरी घटनाओं में वृद्धि होने के कारण पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इन चोरों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिया है.जिसके कारण आऐ दिन मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया जा रहा है.इसी क्रम में भिवंडी कोन गांव पुलिस स्टेशन के सीमा अंर्तगत मुंबई नाशिक महामार्ग पर स्थित राजनोली नाका बांसुरी होटल के पास दो चोर मोटरसाइकिल बेचने आने की गुप्त सूचना मिली थी.जिसकी जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल ने अपने पुलिस टीम के साथ बांसुरी होटल के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध जुबेर अब्दुल वहाब मेमन (26) निवासी दहीसर और सौद सिराज खान (21) निवासी मुंब्रा कौसा को गिरफ्तार कर लिया.जिससे पूछताछ करने पर शिल डायघर पुलिस थाना तथा कोन गांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत एक - एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर लिया है.वही पर कोन गांव पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 65 हजार रुपये कीमत का वगमैन मोटरसाइकिल तथा 30 हजार रुपये कीमत का एक ऑटो रिक्शा कुल 95 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है.जिसके कारण शिल डायघर पुलिस थाना  तथा कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज एक -एक मामले का खुलासा हुआ है.इस प्रकार की कामगिरी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले,पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) राजेंद्र पवार के मार्गदर्शन सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, संतोष बोराटे, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे,पुलिस हवलदार मोरे, संतोष पवार, पुलिस नाइक मासरे, गणेश चोरगे, कृष्णा महाले, नरेश पाटिल, पुलिस सिपाही अशोक ढवले व अविनाश पाटिल ने खुलासा किया है आगे की जांच पुलिस हवलदार पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट