भिवंडी पावरलूम कामगारों को सरकारी मदद की जरूरत- परवेज खान पीके

भिवंडी।। भिवंडी मैं कामगार हूं की हालत बद से बदतर होती जा रही है l आर्थिक मंदी, कपड़े व्यापार में मंदी, कारखाने बंद, कारखाने सिर्फ एक शिफ्ट चल रहे हैं, बेरोजगारी का बढ़ना, जिसके कारण कामगारों का बुरा हाल हो गया है.असंगठित कामगार कांग्रेस के भिवंडी शहर अध्यक्ष परवेज खान पीके ने केन्द्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया है, कि कामगारों को मदद नहीं दी गई तो हालत बद से बदतर हो जाएंगे.बता दें कि भिवंडी शहर कभी कपड़े उद्योग में एशिया का मैनचेस्टर माना जाता था.पर इन दिनों कई वर्षों से मंदी की मार झेल रहा है,उस पर कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के तहत कारखाने बंद पड़ गए, दूसरी तरफ कपड़े व्यापार में भारी मंदी, तथा आर्थिक मंदी, और बेरोजगारी, बढ़ती ही जा रही है.जिसके कारण पावरलूम में काम करने वाले मजदूर अपने एक एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं.महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध है.कि कामगारों के प्रति राहत की घोषणा कर उन्हें मदद की जाए, परवेज खान ने प्रांत कार्यालय में जाकर प्रांत को ज्ञापन दिया,और प्रांत अधिकारी से अनुरोध किया कि यह निवेदन अभिलंब महाराष्ट्र सरकार को पहुंचाई जाए, और कामगारों को जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए.इस मौके पर असंगठित कामगार कांग्रेस भिवंडी शहर अध्यक्ष परवेज खान पीके, महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी,सिराज खान, शहजाद आलम, एकलाक खान. शफीक अंसारी, शरीफ अंसारी, आसिफ पठान, इरशाद अंसारी, हेलाल अंसारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट