रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजकिशोर खरे ने कल्याणपुर का संभाला कमान

रिपोर्टर मनोज कुमार पाल

कानपुर ।। जनपद कानपुर नगर कि सदर -तहसील के क्षेत्र कल्याणपुर का चार्ज ,कैंट क्षेत्र के रेवेन्यू इंस्पेक्टर श्रीमती रश्मि  सिंह ने रिवेन्यू इंस्पेक्टर राज किशोर खरे को कार्यभार समर्पित कियl l 

कानपुर जनपद के गांधी के रूप में  कहे जाने वाले रेवेन्यू इंस्पेक्टर खरे ने अपना कार्यभार ग्रहण कर कल्याणपुर का कमान संभाला l

यही नहीं  कल्याणपुर की  जनता और अखंड भारत सेना के  राष्ट्रीय प्रधान महासचिव धर्मेंद्र सिंह और उनके साथीयों ने हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण कर सम्मान किया l  खरे ने जनता को उनके कार्यों के प्रति इमानदारी और सूझबूझ के साथ कार्य करने का वचन दिया l  वही रश्मि सिंह ने पुनः  कैंट -क्षेत्र का पदभार  प्राप्त किया l

मौके पर नागेंद्र सिंह पटेल, प्रदीप कुमार ,ओम कर्म योगी ,(88 )वर्ष ,पी एन पांडे ,के यस शुक्ला, ,प्रदीप द्विवेदी संग दर्जनों लोग उपस्थित थे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट