
कोनगांव पुलिस ने शातिर अपराधी को पकड़ कर किया दो गुनाह का खुलासा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2021
- 499 views
भिवंडी।। शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार आरोपी को कोन गांव पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर मोबाइल छिनौती करने के दो मामले का निपटारा कर लिया है इसके साथ ही आरोपी के पास से 30 हजार रुपये कीमत के दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में सोने की चैन, मोबाइल छिनौती आदि चोरी के 18 मामले दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज भादंवि कलम 398 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 37(1),135 के तहत पिरानीपाडा, शांतिनगर निवासी मलंग यासर जाफरी (20) को गिरफ्तार किया है.कोनगांव पुलिस सीमा अंर्तगत मोबाइल छिनौती के कई घटनाएं घटित हुई थी जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल व उनकी टीम कर रही थी.शांतिनगर पुलिस में गिरफ्तार आरोपी को अपने ताबा में लेकर पूछताछ करने पर दो जगहों से दो मोबाइल छिनौती करने की बात कबूल किया जिसके कारण कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज दो मामले का खुलासा हुआ है वही पर पुलिस ने 10 हजार रुपये कीमत तथा 20 हजार रुपये कीमत के कुल 02 मोबाइल बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले, पुलिस निरीक्षक ( अपराध) राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे,मोरे पुलिस नाईक संतोष पवार,मासरे,गणेश चोरगे,कृष्णा महाले,नरेश पाटिल, पुलिस सिपाही अशोक ढवले और अविनाश पाटिल ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर