जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने पैक्स बीज भंडार का फिता काट कर किया उद्घाटन

 देवघर ।। जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने गोपालपुर पैक्स का उद्घाटन बीज वितरण के लिए किया। गोपालपुर पैक्स में 20 क्विंटल धान बीज प्राप्त हुवा है जो पहले आओ पहले पायो की तर्ज पर 50%अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है पैक्स अध्यक्ष मनोज खवाडे के प्रयास से किसान इसका लाभ ले रहे हैं जीप अध्यक्ष संतोष पासवान ने बताया कि सरकार की जो भी योजना चल रही है उससे किसानों को लाभ मिले यही हमारी कामना है चूँकि किसान धरती पर के भगवान हैं कुछ किसानों ने उपाध्यक्ष संतोष पासवान के सामने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उन्होंने गोपालपुर पैक्स में जनवरी माह में धान बिक्री किया था लेकिन अभी तक कुछ किसानों के खाते में राशि नहीं मिलने से किसान खारीफ मौसम में खेती करने में काफी परेशानी का अनुभव कर रहे हैं क्योंकि इनका पूँजी भी फंसा हुआ है और हाथ में पैसा भी नहीं है जीप उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवघर को फोन से बात कर समस्या से अवगत कराया तो जिला आपूर्ति अधिकारी विशाल दीप खालको ने आश्वासन दिया कि किसानों का मांग जायज है पैक्स के माध्यम से जिनका पेंडिंग है उसका सूची उपलब्ध करा दिया जाएगा तो दुमका से बात कर राशि शीघ्र भेजवाने का कार्य किया जाएगा। 

 

मौके पर देवघर प्रखंड के बीटीएम साह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर पौधा संरक्षण निरीक्षक मनीष कुमार कृषि निरीक्षक जनसेवक राजहंस पांडे, कृषि क्लीनिक के साजन पाण्डेय, सुनील राज, तथा लाभुक साहेबराम खवाड़े, मोतीलाल खवाड़े,नीलमणि झा, कपिल देव, निरंजन देव, वासुदेव झा,संजय कुमार झा,राहुल देव, जवाहर झा,संतोष झा, शिवनारायण झा, सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि अभी तक मात्र रोहिणी ग्रेन गोला सरसा पैक्स गिधनी पैक्स, धरवाडीह पैक्स, नावाडीह पैक्स एवं गोपालपुर पैक्स में ही बीज प्राप्त हुआ है बाकी पंचायतों के किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट