भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 24,606

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है.जिसके कारण शहर के सभी दुकानदारों को कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए सुबह  से शाम तक खुली रखने के लिए जिला अधिकारी ठाणे ने आदेश दिया है।

◾भिवंडी शहर 
25 जून 2021
नयें संक्रमित  ---  004
कुल मरीज़ ---10,599
ठीक हुए  -       10,106
आज डिस्चार्ज --- 007
आज मृत्यु --          01
कुल मृत्यु  ----       462
उपचार.   -----        031
**********************
◾भिवंडी ग्रामीण
25 जून 2021
नये संक्रमित मरीज़ --- 14
कुल मरीज़ -- 14,007
ठीक हुए   --- 13,428
आज डिस्चार्ज --- 33
आज मृत्यु  --- 01
कुल मृत्यु  ---- 402
उपचार.    ----- 0174
***********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 018 नये मामले सामने आऐ.02 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही आज 40  मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 24,606 है.वही पर कुल 23,534 मरीज़ रिकवर हुए.सक्रिय मामले 208 है.कोरोना वायरस से अब तक 864 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट