अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की भिवंडी कोर्ट में पेशी, एक दिन की पुलिस रिमांड

भिवंडी।। भिवंडी ड्रग्स कनेक्शन का तार अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से जुड़े हुए हैं जिसके कारण ठाणे जिला कारागृह से निकालकर शुक्रवार को एनसीबी ने भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया गया.जिसे न्यायालय ने एक दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 
चिंकू पठान ड्रग्स रैकेट कनेक्शन का खुलासा एनसीबी प्रमुख समीर वानखेडे ने किया था.इस रैकेट का तार भिवंडी से जुटा था.जनवरी 2021 में भिवंडी के ज्वेलर्स व्यवसायी विक्की जैन तथा पदमानगर से रोहित वर्मा को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद 17 जून 2021 को एनसीबी के टीम ने पडघा पुलिस थाना सीमा अंर्तगत भिवंडी - पडघा रोड़ पर तस्कर सबीर शेख और निजामुद्दीन ताजा को गिरफ्तार कर 12 किलों चरस जब्त किया था.गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की नाम लिया था. जिसके कारण भिवंडी ड्रग्स कनेक्शन का तार कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर से जुडा था.जिसे ठाणे जिला कारगार से निकालकर एनसीबी ने शुक्रवार को भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया.जिसे न्यायालय ने एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट