सुधाकर देशमुख बने भिवंडी मनपा के नये आयुक्त

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका के आयुक्त पद पर पनवेल शहर महानगर पालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख को भिवंडी मनपा का आयुक्त पदभार संभालने के लिए महाराष्ट्र शासन के उपसचिव कैलास सधान ने आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख मुख्याधिकारी गट - अ ( निवडश्रेणी) के अधिकारी है जो अभी पनवेल शहर महानगर पालिका के आयुक्त पद पर विराजमान थे.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस नोट जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट